Hair transplant (हेयर ट्रांसप्लांट)
बालों का गिरना महिलायों और पुरुष दोनों के लिये बेहद तनावपुर्ण होता है इससे सीधा आपके व्यक्तित्व पर असर पड़ता है हालाकिं इसके कई इलाज उपलब्ध है जिसमे हेयर ट्रांसप्लांट सबसे अच्छा और लंबे समय तक चलने वाला उपाय माना जाता है कुछ लोग बिग का भी उपयोग करते है परंतु यह कोई स्थायी उपाय नही है बिग लगाने से कुछ समय बाद फिर से स्टीचिंग और बिग के निकलने का खतरा बना रहता है आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से हेयर ट्रांसप्लांट के बारे मे जानेंगे इसके फायदे और इस प्रक्रिया के दौरान क्या होता है इस सब की जानकारी आपको देंगे
हेयर ट्रांसप्लांट क्या है - हेयर ट्रांसप्लांट में आपके सिर के पीछे या किनारों से गंजे या पतले हो रहे हिस्सों मे वालों के फोलिकल्स लगाये जाते है यह एक मामूली सर्जिकल प्रक्रिया होती है जो आपको प्राकृतिक बालों का अनुभव करायेगी इसीलिये बाल झड़ने वालेे समस्या से जूझ रहे लोग इसे ज्यादा पसंद करते है
हेयर ट्रांसप्लांट के प्रकार ( Types of Hair transplant) -
1- फॉलिक्युलर यूनिट एक्सटेक्शन (FUE) - इस प्रक्रिया में वालों के फोलिकल्स को एक- एक करके निकाला जाता है जिस हिस्से मे कम वाल होते है या पतले होते है उस हिस्से में प्रत्यारोपित किया जाता है यह प्रक्रिया बिना किसी निशान या हल्के निशान के होती है
2- फॉलिक्युलर यूनिट transplantation (FUT) - इसमें बालों वाली त्वचा की एक पट्टी निकाली जाती है और फिर इसे छोटे- छोटे हिस्सों मे बाँटकर प्रत्यारोपित किया जाता है इस प्रक्रिया मे हल्के निशान रह जाते है लेकिन यह बड़ी संख्या मे बालों को उगाने मे कारगर है
हेयर ट्रांसप्लांट के फायदे ( Hair transplant Benefits)
1- स्थायी समाधान- हेयर ट्रांसप्लांट एक स्थायी उपाय है जो आपको अधिक समय तक और प्राकृतिक परिणाम देता है
2- कम देखभाल- जब आपके बाल एक बार उगने लगते है तो इन्हे कम या सामान्य बालों की तरह ही मामूली देखभाल की जरूरत होती है
3- आत्मविश्वास मे सुधार- हेयर ट्रांसप्लांट से व्यक्ति का आत्मसम्मान और आत्मविश्वास बढ़ जाता है जो व्यक्ति ने बालों के गिरने पर खो दिया था आमतौर पर बाल गिरने पर व्यक्ति को बाहर , पार्टियों, या शादियों मे जाने से भी डर लगता है क्योंकि आत्मविश्वास नही रहता वालों के दोवारा उगने से उन लोगों मे
आत्मविश्वास दोवारा लौट आता है
हेयर ट्रांसप्लांट कैसे होता है
1- परामर्श- पहले आपके बाल झड़ने के पैटर्न की उचित देखभाल की जायेगी और सबसे अच्छा तरीका जो आपके लिये उचित होगा वो चुना जायेगा
2- तैयारी- सर्जरी से पहले दाता और प्राप्तकर्ता जगहों को सर्जरी के लिये तैयार किया जायेगा
3- सर्जरी- हैयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया जो सामान्यत: लोकल एनिस्थिसिया के तहत होती है
4-रिकवरी- सर्जरी के बाद की देखभाल और बालों के विकाश की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी जायेगी
*सर्जरी के बाद की देखभाल और परिणाम*
सर्जरी के बाद थोड़ी सुजन और असुबिधा सामान्यत: है नये बाल कुछ महीनों में उगने लगते है और 9-12 महीनों मे पूरा परिणाम दिखता है सही देखभाल का पालन करने से सही परिणाम मिलते है!
निष्कर्ष- हेयर ट्रांसप्लांट बाल झड़ने का एक स्थायी समाधान है चाहे आप FUE चुने या FUT यह आपके वालों के साथ - साथ आपके आत्मविस्वास को भी पुन: प्राप्त करने में मदद करता है यदि आप हेयर ट्रांसप्लांट पर विचार कर रहे है तो डॉक्टर से परामर्श करें ताकि आपकी जरूरतों के अनुसार सही विकल्प चुना जा सके
इस ब्लॉग के माध्यम से उन लोगों को मदद मिलेगी जो बाल झड़ने के लिये हेयर ट्रांसप्लांट कराना चाहते है
और पढ़िये ---
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें